हाजीपुर, जून 8 -- वैशाली। संवाद सूत्र मनरेगा योजना के जनक और समाजवादी विचारक डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती वैशाली के थाई मंदिर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी डॉ पीसी चंद्रा, हरिंदर राय, सुबोध कुमार कुशवाहा, हरिशंकर राय सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गांव-गरीब के सच्चे मसीहा को याद किया गया। सभा में वक्ताओं ने डॉ. रघुवंश बाबू के जीवन और संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज को संसद तक पहुंचाया। उनकी पहल पर शुरू हुई मनरेगा योजना आज करोड़ों लोगों के जीवन का सहारा बनी हुई है। डॉ पीसी चंद्र ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की डॉ.रघुवंश बाबू सिर्फ एक नेता नहीं एक विचार थे।...