रुडकी, मई 15 -- हरिद्वार जिले में मनरेगा में फर्जीवाड़े की जांच और नए सिरे से पारदर्शिता के साथ काम शुरू करने के लिए खंड विकास अधिकारी ने सभी ग्राम विकास अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं। पहले दिन नारसन, लक्सर, भगवानपुर ब्लॉक में किए गए कार्यों में पारदर्शिता नजर आई है। रुड़की बीडीओ सुमन दत्त कुटियाल ने सभी वीडीओ को नोटिस जारी कर मनरेगा के कार्य नई पारदर्शिता से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस बार मनरेगा में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया तो संबंधित पर ब्लॉक स्तर पर ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी उन वीडीओ पर भी कार्रवाई होनी है जो मांगे गए जवाब को देने में शिथिलता बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यालय के निर्देशानुसार जल्द ही दोबारा मनरेगा के काम नई मॉनीटरिंग के साथ शुरू किए जा...