फिरोजाबाद, अप्रैल 25 -- डीएम के निर्देश पर गुरुवार को 27 अधिकारियों ने नौ ब्लॉकों में मनरेगा से कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। एका, टूंडला और जसराना के गांवों में गड़बड़ी मिलने पर खंड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। छह ग्राम पंचायतों के सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि और ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किए हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए हैं। डीएम रमेश रंजन ने उनका सत्यापन कराने के लिए 27 अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। गुरुवार को समिति में शामिल अधिकारियों ने गांव-गांव अमृत सरोवर, गालियों में इंटरलॉकिंग, सीसी, नाली निर्माण, बाउंड्रीवाल, गोशालों में टीनशेड के अलावा अन्य निर्माण ...