बेगुसराय, सितम्बर 20 -- नावकोठी। स्थानांतरित कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा पंकज कुमार को शुक्रवार को मनरेगा सभागार में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई‌। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि सेवा काल में अधिकारी का स्थांतरण तथा पदस्थापन शाश्वत नियम है। इनकी सेवा अवधि के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि कर्मियों को इनसे सीख लेने की आवश्यकता है। उन्हें बुके, माला, डायरी, कलम देकर सम्मानित किया गया। वहीं, बीडीओ ने इस पद का कार्यभार संभाला। उन्हें भी बुके, फूल, माला आदि प्रदान कर अभिनंदन किया गया। मौके पर जेई कमल कृष्ण कुमार, वृंद कुमार मोची, मुकेश कुमार, नित्यानंद भारती, पीआरएस शुभम राज, विनोद कुमार, बबलू कुमार, अजय सरोज, विश्व विभूषण आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...