उरई, मई 18 -- कदौरा, संवाददाता। सीडीओ राजेन्द्र श्रीवास ने कदौरा के बबीना सहित सौंधी ग्राम पंचायतों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला, अस्पताल व मनरेगा के कार्यो का भौतिक सत्यापन किया। मौके पर मिले मजदूरों से की बात और समस्याओं को जाना। कदौरा के गांव सौंधी में करीब 15 लाख रुपये की लागत से खेतों में समतलीकरण , मेड़बंदी के साथ चकमार्गो का निर्माण मनरेगा योजना के तहत हो रहा है। जमीनी हकीकत जांचने के लिए मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास ने सौंधी ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत हो रहे खेत समतलीकरण मेड़बंदी सहित चकमार्ग निर्माण के कार्यो को देखा। उन्होंने मजदूरों की संख्या की गिनती करते हुए रोजगार सेवक के कागजो से मिलान करते हुए मजदूरों से बात की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी मजदूर की मजद...