चाईबासा, नवम्बर 20 -- चाईबासा । टाटा कॉलेज स्थित बहुद्देशीय भवन में मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत प्रखंड स्तर पीएमयू में प्रखंड समन्वयक एवं लेखापाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के रिक्त पद बहाली हेतु दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। दक्षता परीक्षा में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा में भाग लिया गया। मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित विभिन्न पदों में नियुक्ति हेतु आयोजित दक्षता परीक्षा के विधिवत आयोजन हेतु प्रशासन की ओर से मेडिकल टीम, अग्निशमन दल, सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन के साथ दंडाधिकारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की ...