लातेहार, जुलाई 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में मनरेगा कूप में फर्जी निकासी के मामले में रिकवरी और अर्थदंड की राशि जमा अब तक नहीं की गई हैं। बावजूद वैसे कर्मियों पर कार्रवाई नही की जा रही है। बता दे कि खुरा पंचायत अंतर्गत बभनडीह निवासी लाभुक विनोद शर्मा की जमीन में बिना कूप निर्माण शुरू किए लगभग 73 हजार रुपये की निकासी कर लिए गए थे। जांच में मामले की पुष्टि होने पर पांच दोषियों को अर्थ दंड के साथ निकाली गई राशि को जमा करने का निर्देश बीडीओ द्वारा दिया गया था। आदेश दिए कई दिन हो गए लेकिन उक्त रिकवरी राशि को जमा करना जरूरी नहीं समझा जा रहा है। वहीं छेन्चा में भी मनरेगा कूप निर्माण में काम से ज्यादा की फर्जी निकासी करने की जांच में स्पष्ट हो गया है। इसमे तीन लोगों पर एक -एक हजार का अर्थ दंड लगाया गया, लेकिन उक्त राशि भी जमा नही की गई। इध...