रांची, जुलाई 17 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में चल रही 40 से अधिक मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन की जांच में मिली गड़बड़ी को सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई में निराकरण किया गया। कार्यक्रम में मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी। वहीं अधिनियम के निर्देशों के उल्लघंन और योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती गई अनियमितता के खिलाफ सुझावी कारवाई पर मार्गदर्शन किया। इसके पूर्व लोकपाल जायसवाल ने द्वीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ मो अनीश, बीपीओ संजय कुमार, उपप्रमुख परवेज...