वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि मनरेगा को समाप्त कर भाजपा ने देश की राजनीति में एक काला अध्याय लिख दिया है। वह सोमवार को सिगरा स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बातचीत की शुरुआत करते हुए उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न केवल भारत, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी योजना 'महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना' को छलपूर्वक समाप्त कर दिया है, जबकि यह योजना एक अधिनियम से संरक्षित थी। मनरेगा के तहत प्रतिवर्ष लगभग 12 करोड़ परिवारों को न्यूनतम 100 दिन के रोजगार की गारंटी मिलती थी। पहले इस योजना में केंद्र सरकार का 90 प्रतिशत और राज्य सरकार...