पलामू, मई 12 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में हमेशा बनी रहने वाली सुखाड़ की आशंका को दूर रखने और हरित क्षेत्र के विकास के लिए मनरेगा की राशि से बागवानी की योजना को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी इस दिशा में प्रयास तेज कर दिया गया है। पहले चरण में मनरेगा अंतर्गत पौधरोपण से जुड़े किसानों को फलदार पौधों की नर्सरी तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के विकास शाखा स्थित सभागार में मनरेगा अंतर्गत पौधरोपण से जुड़े किसानों को फलदार पौधों की नर्सरी तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को इस दिशा में किसानों ने पहल शुरू कर दी है। उप विकास आयुक्त ने किसानों को नर्सरी तैयार कर गुणवत्ता पूर्ण व अच्छी किस्मों का पौधरोपण करने की सलाह दी। उन्...