पलामू, नवम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में चालू वित्त वर्ष में लक्ष्य के विरूद्ध 71.85 प्रतिशत भूमि पर पौधा रोपण किया जा सका है। लाभुकों ने फलदार के अलावा इमारती पौधे लगाए हैं। पलामू जिले में पौधा लगाने का काम सितंबर में ही समाप्त हो गया है। बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना के तहत पलामू जिले में 2800 एकड़ भूमि में इमारती और फलदार पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित था, परंतु 2012 एकड़ भूमि पर ही पौधारोपण किया जा सका है। लाभुकों ने एक लाख, 27 हजार 680 इमारती और दो लाख, 21 हजार फलदार पौधे लगाए गए हैं। फलदार पौधों में आम, अमरूद, नींबू की बेहतर किस्म के पौधे लगाए है। आम की आम्रपाली व मल्लिका, अमरूद की ताइवन पिंक, नींबू की कागजी नीबू प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं। इमारती पौधों में सागवान, महोगनी, गम्हार के पौधे लगाए गए हैं। उप-विकास आयुक्त जाव...