दुमका, दिसम्बर 6 -- जामा। मनरेगा योजनाओं को अब वैज्ञानिक पद्धति से ज़मीन पर उतारा जाएगा, इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को जामा प्रखंड के भैरवपुर पंचायत के बरमसिया गांव में उप-विकास आयुक्त के निर्देशानुसार एक महत्वपूर्ण एक दिवसीय क्षेत्र स्तरीय जीआईएस आधारित एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन प्लानिंग प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के 10 प्रखंडों से आए सहायक अभियंता, कनिय अभियंता, स्वयं सहायता समूह की जागरूक महिलाएं, ग्राम प्रधान और स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तकनीक का इस्तेमाल: वैज्ञानिक चयन की प्रक्रिया प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को मनरेगा के तहत योजनाओं के वैज्ञानिक चयन की प्रक्रिया समझाना था। इसमें जीआईएस तकनीक की सहायता से ज़मीन के महत्वपूर्ण कारकों का अध्ययन किया गया। मू...