नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को निरस्त कर एक नया कानून बनाने की तैयारी कर रही है। सरकार जल्द लोकसभा में नया विधेयक पेश कर सकती है। इसका नाम 'विकसित भारत, रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण)' यानी 'विकसित भारत, जी राम जी विधेयक, 2025' होगा। सरकार ने विकसित भारत, जी राम जी विधेयक की प्रति लोकसभा सदस्यों को वितरित कर दी है। सरकार ने लोकसभा की संशोधित कार्य सूची में विधेयक को शामिल किया था, पर विधेयक को पेश नहीं किया गया। माना जा रहा है कि सरकार मंगलवार को यह विधेयक पेश कर सकती है। विधेयक के उद्देश्यों के कथन में ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मनरेगा ने पिछले 20 साल से अधिक समय तक ग्रामीण परिवारों को रोजगार की गारंटी दी है। सामा...