साहिबगंज, फरवरी 3 -- साहिबगंज। मनरेगा दिवस का आयोजन शहर के अलीपुर स्थित अभियान प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक मतीन तारिक, पूर्व मनरेगा लोकपाल एवं सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अब्दुस सुभान, मार्था मरांडी व सदस्य दिनेश शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में मनरेगा की उपयोगिता और चुनौतियों पर परिचर्चा हुई। अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने बताया कि सरकार की सबसे प्रभावशाली योजनाओं में से मनरेगा एक है। ग्रामीण स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण में मनरेगा अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वे बोरियो प्रखंड में बीडीओ के रूप में कार्यरत थे, तब उन्होंने मनरेगा के तहत 500 डोभा, 300 सड़क और 30...