लातेहार, अक्टूबर 21 -- लातेहार,संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने 15 दिनों में मनरेगा की अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया है। डीसी श्री गुप्ता मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी बीडीओ के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। डीसी ने पेंशन स्वीकृति, भुगतान की स्थिति, लंबित आवेदनों के निष्पादन एवं लाभुकों के आधार और बैंक लिंकिंग से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी ली। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना , वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि सभी पात्र लाभुकों को समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जाए । मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में मा...