बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- मनरेगा का नाम हटाना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान : भाकपा जी राम जी बिल पास होने पर भाकपा ने जताया विरोध पावापुरी, निज संवाददाता। मनरेगा योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने व जी राम जी बिल के पास होने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने कड़ा विरोध जताया है। भाकपा नेताओं ने इसे महात्मा गांधी के विचारों और उनके योगदान का अपमान बताया। भाकपा नेताओं ने कहा कि यह बिल मजदूरों के हितों के खिलाफ है। इससे श्रमिक वर्ग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अंचल मंत्री सुरेश प्रसाद सिंह व उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि गांधीजी के आत्मनिर्भर गांव, श्रम की गरिमा और सामाजिक न्याय के विचारों का सजीव उदाहरण है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया, तो पार्टी ...