मुंगेर, जनवरी 12 -- तारापुर, निज संवाददाता। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के स्वरूप में बदलाव के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर रविवार को तारापुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर उपवास पर रहे। उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नीलांबर कुमार ने किया। उपवास के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा संसद से पारित विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) एक्ट-2025 का कड़ा विरोध किया। प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने ग्रामीण गरीबों को 100 दिनों के रोजगार की क...