पटना, दिसम्बर 16 -- राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने कहा है कि मनरेगा का नाम बदला जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मंगलवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर चल रही योजना का नाम अब वी.बी.जी. राम जी के नाम से करने की तैयारी है। नए कानून में केन्द्र सरकार सिर्फ 60 प्रतिशत ही फंड देगी और 40 प्रतिशत राज्य सरकार को देना होगा। पहले 90 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार देती थी और 10 प्रतिशत ही राज्य सरकार देती थी। इससे योजना की सफलता पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो जाता है, क्योंकि जिन राज्यों के पास पैसों की कमी रहेगी वहां उस राज्य में इस योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा। साफ है कि सरकार की नई योजना से मजदूरों के समक्ष रोजी-रोजगार का संकट उत्पन्न हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...