फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर। हाल ही में मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेसियों में उबाल है। पार्टीजनों ने कलेक्ट्रेट के गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के समक्ष इसका विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का कहना था कि भाजपा निजी स्वार्थवश राष्ट्रपिता के नाम का अनादर कर उनके हत्यारे नाथूराम का महिमा मंडन कर रही है। मनरेगा का नाम बदल कर जी राम जी करने एवं योजना के तहत मजदूरों के भुगतान का चालीस प्रतिशत राज्य सरकार के ऊपर थोपने का आरोप लगाते हुए जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य हर हाथ को काम एवं काम के बदले दाम देना था, जिससे मजदूरों को काम की गारंटी के साथ ही उनके जीवन में सुधार आ सके। लेकिन इस योजना को अब समाप्त करने का भाजपा शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर समूचा वि...