चमोली, दिसम्बर 20 -- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने एवं इसका स्वरूप परिवर्तित किए जाने के खिलाफ नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कर्णप्रयाग के सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी के तत्वाधान में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कहा गया कि वर्तमान समय में भाजपा की केंद्र सरकार ने इस योजना का 60 प्रतिशत केंद्र एवं 40 प्रतिशत राज्य का अंश बनाकर इसका स्वरूप परिवर्तित कर दिया है। जिससे योजना में धनाभाव होने के कारण घोर संकट पैदा हो गया है। उत्तराखंड राज्य पहले से बजट के अभाव में केंद्र पर पूर्ण रूप से आश्रित है ऐसे में मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन अब खटाई में पडता नजर आ रहा है। जो कि गांव में बसने वाले मनरेगा के पंजीकृत श्रमिकों के साथ घोर अन्याय है। मनरेगा योजना ...