औरंगाबाद, दिसम्बर 22 -- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर जीआरएमजी किए जाने के विरोध में सीपीआई ने गोह प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन भगत सिंह पुस्तकालय के पास से शुरू होकर पूरे बाजार का भ्रमण करता हुआ प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचा। अंचल मंत्री सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने बापू का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान और केंद्र की मोदी सरकार होश में आओ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के फैसले को जनविरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई। मौके पर पूर्व जिला मंत्री जगनारायण सिंह विकल, रामएकबाल सिंह, महेंद्र नाथ सिंह, बिंदेश्वर यादव, रामजी साह, रामप्रवेश पासवान, हरिलाल, अरुण कुमार, मधेश्वर सिंह, राधेश्याम प्रसाद, लखन सिंह, रामजी यादव, सुदर्शन प्रसाद यादव, रामदया...