सिद्धार्थ, दिसम्बर 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। केंद्र की सरकार द्वारा लोकसभा में मनरेगा से संबंधित बिल पेश किए जाने और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने की साजिश का आरोप लगाते हुए सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष क़ाज़ी सुहेल अहमद की अगुवाई में शहर में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र हाथ में लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए। जिलाध्यक्ष क़ाज़ी सुहेल अहमद ने कहा कि लोकसभा में पेश किया गया मनरेगा संबंधी बिल मजदूरों के अधिकारों को कमजोर करने और इस जनकल्याणकारी योजना को धीरे-धीरे समाप्त करने की साज़िश है। मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि गरीब, किसान और मजदूर की जीवनरेखा है। लोकसभा में पेश किया गया बिल और मनरेगा का...