सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) का नाम बदले जाने के विरोध में सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ता उरमौरा स्थित कार्यालय से कलक्ट्रेट पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारे लगाए और सरकार की तरफ से संसद में लाए गए मनरेगा के नए बिल का विरोध किया। जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने कहा कि भाजपा की सरकार मनमोहन सिंह सरकार की तरफ से जनहित को लेकर लाई गई महात्मा गांधी के नाम से प्रचलित मनरेगा योजना का नाम बदलने का विधेयक ला रही है, जिसका हम कांग्रेस जन विरोध करते हैं। यह योजना जन विरोधी योजना है। पूर्व शहर अध्यक्ष राजी...