गंगापार, दिसम्बर 22 -- कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में मनरेगा का नाम बदले जाने के विरोध में फूलपुर तहसील परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपकर भाजपा सरकार की नीतियों पर आपत्ति जताई गई और कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान और मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है। अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण बेरोजगारों को 100 दिन का रोजगार मिलता था, लेक...