साहिबगंज, जनवरी 11 -- साहिबगंज। केन्द्र सरकार की ओर से मनरेगा का नाम परिवर्तन करने का कांग्रेस की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय महात्मा गांधी स्मारक स्थल पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया। जिला अध्यक्ष बरकत खान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज विरोध स्वरूप उपवास रखा। बरकत खान ने कहा की कांग्रेस आगे भी आंदोलन व विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर विरोध करेगा। मौके पर अनुकूल मिश्रा, बासकीनाथ यादव, कलीमुद्दीन सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...