फिरोजाबाद, जनवरी 11 -- मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रविवार को सामूहिक उपवास किया। उपवास पर बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा यूपीए सरकार में लागू की गई महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदले जाने पर अपना विरोध जताया। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जिला एवं शहर कांग्रेस के सयुंक्त नेतृत्व में रविवार को नगर में गाँधी पार्क पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास पर बैठे। बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस ने आंदोलन का शुभांरभ किया। जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव एवं महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को अपमानित करने और ग्रामीण मजदूरों को कमजोर करने के लिये मनरेगा का नाम बदलने के साथ साथ काम की गारंटी को हटा द...