रांची, दिसम्बर 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में मंगलवार को बोर्ड, निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों और अग्रणी मोर्चा संगठन व विभाग के अध्यक्षों की एक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस ने हर कीमत पर मनरेगा की रक्षा करने की शपथ ली है, क्योंकि मनरेगा कोई योजना नहीं, भारत के संविधान से मिला काम का अधिकार है। ग्रामीण मजदूरों के सम्मान, रोजगार, मजदूरी व समय पर भुगतान के लिए संघर्ष किया जायेगा। मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना और मजदूर के अधिकार को खैरात में बदलने की हर साजिश का लोकतांत्रिक विरोध हर मोर्चे पर कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा कि नये कानून के तहत केंद्र सरकार 90 प्रतिशत की जगह सिर्फ 60 प्रतिशत और राज्य सरक...