जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा की पूर्वी सिंहभूम इकाई ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार के द्वारा मनरेगा का नाम विकसित भारत जी राम जी किए जाने के खिलाफ शनिवार को डीसी ऑफिस के सामने धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए झामुमो नेताओं ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह योजनाओं का नाम बदलकर उनका महत्व काम कर रही है। इस बहाने आम लोगों को बरगला रही है। इससे किसी का भला नहीं होने वाला है। धरना को विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, कोल्हान परिवहन प्राधिकार के सदस्य प्रमोद लाल, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी और जिला संयोजक समिति के प्रमुख बाघराय मारडी सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...