सराईकेला, दिसम्बर 23 -- सरायकेला, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राज बागची के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया। राज बागची ने कहा कि भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, मनरेगा का नाम बदल कर न सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है बल्कि उनके विरासत को खत्म करने की कोशिश है। उन्होंने इसे गरीब, किसान और मजदूर विरोधी कदम बताया। मनरेगा का नाम बदल कर केंद्र सरकार गरीब, मजदूर, किसान का अधिकार खत्म किया, उनको 100 दिन के काम की गारंटी पर संकट खड़ा कर दिया। नए कानून में राज्यों पर अधिक भार दिया है। इसमें केंद्र 60 परसेंट और राज्य सरकार को 40 परसेंट देना है। नाम बदलने से...