जौनपुर, दिसम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कलक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ, भाजपा और मोदी सरकार लगातार महात्मा गांधी के नाम और विचारधारा पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने देश के गरीबों और मजदूरों को रोजगार की गारंटी देने के उद्देश्य से महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज और रामराज्य के सपनों को साकार करने के लिए मनरेगा कानून बनाया था, जो ग्रामीण भारत में रोजगार उपलब्ध कराने में क्रा...