कटिहार, दिसम्बर 23 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि मनरेगा योजना का नाम बदलकर गांधी जी का नाम हटाया जाना महात्मा गांधी का अपमान है। सांसद तारिक अनवर ने सोमवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी का अविस्मरणीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को जनता की अदालत में ले जाएगी। सांसद ने कहा कि आरएसएस व भाजपा के किसी नेता का स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर का कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से भेंट हुई है। क्या बातें हुई यह तत्काल सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। समय आने पर लोगों को यह मालूम होगा। हिजाब प्रकरण पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में माफी मांगे। इससे पूर्व भी सीएम न...