गिरडीह, दिसम्बर 20 -- गावां, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा का नाम बदला जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त बातें पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने गावां में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के नाम पर इस योजना का संचालन किया जा रहा था। जिनका नाम हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार के द्वारा रोजगार गारंटी शब्द को भी हटाया गया है। इस योजना से करोड़ो लोगों को रोजगार मिलता था। जो अब नहीं मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा मजदूर विरोधी बिल व कानून लाया जा रहा है। इसके पूर्व भी मोदी सरकार के द्वारा तीन काले कानून लाए गए थे। जिसे किसानों ने अपनी शहादत देकर वापस कराया था। भाकपा माले इसके खिलाफ संघर्ष करेगी। उन्होंने क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती पर भी चिंता व्यक्त की। 6 से 7 घंटे बिजली काटी जा रही ह...