गढ़वा, जून 10 -- सगमा। प्रखंड के पांचों पंचायत में मनरेगा कार्यों में जेसीबी का इस्तेमाल हो रहा है। उसे लेकर प्रखंड प्रमुख ने उसकी शिकायत बीडीओ जुल्फिकार अंसारी से की है। मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने शिकायत की है कि काम नहीं मिलने मजदूर पलायन कर रहे हैं। उन्होंने शिकायत पर खुद आधा दर्जन योजनाओं की जांच की। जांच में योजना में मशीन से काम करने की पुष्टि हुई। उन्होंने मनरेगा योजना में नियम विरूद्ध मशीन से हो रहे काम पर रोक लगाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...