अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- लोधा। थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर में मनरेगा योजना के तहत हो रहे कार्य में बाधा डालने को लेकर सोमवार शाम विवाद हो गया। गांव भगवानपुर के प्रधान महेश चंद्र शर्मा पुत्र अमृत सिंह सोमवार शाम करीब चार बजे ग्राम सभा श्मशान भूमि की चारदीवारी की खुदाई का कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान गांव के राहुल पुत्र मुकेश व दो अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे और कार्य रुकवाने लगे। प्रधान ने बताया कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग गए। प्रधान ने थाने में तहरीर देकर संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...