साहिबगंज, मई 17 -- तीनपहाड़। तालझारी प्रखंड क्षेत्र के सगड़भंगा पंचायत के अयोध्या में ट्रैक्टर से मनरेगा कार्य करने के मामले में संबंधित बीपीओ ने तीनपहाड़ थाना में केस दर्ज कराया है। प्राप्त सूचना पर तालझारी बीडीओ के साथ 16 मई को स्थल निरीक्षण के बाद बीपीओ ने यह कार्रवाई की है। तालझारी प्रखंड के मनरेगा बीपीओ रजनीश परासर ने थाना में आवेदन देकर ट्रैक्टर मालिक समेत तीन के खिलाफ मनरेगा अधिनियम के उलंघन के आरोप में केस दर्ज कराया हैं। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर, ट्रैक्टर चालक, अज्ञात मालिक व अन्य कथित बिचौलिए पर केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...