प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 24 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मनरेगा कार्य में किए जा रहे खेल की पोल खुली तो जिम्मेदारों में खलबली मच गई। बीडीओ ने मामले में सचिव को नोटिस जारी जवाब मांगा है। लालगंज ब्लॉक के देल्हूपुर में शनिवार को ऑनलाइन हाजिरी में 84 मजदूर दर्ज किए गए थे। जबकि काम वाली जगह एक भी मजदूर नहीं थे। गांव में दूसरी जगह एक सड़क बन रही सड़क पर चार मजदूर काम कर रहे थे। प्रधान और सचिव के बीच मनरेगा कार्य में हो रहे बड़े खेल की पोल खुली तो हड़कंप मच गया। प्रधान, सचिव के साथ रोजगार सेवक, एपीओ मामले को छिपाने में लग गए। बीडीओ मानवेंद्र शर्मा ने सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...