संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- पौली, संतकबीरनगर हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड पौली के ग्राम पंचायत रानीपर में मनरेगा कार्यों के तहत चल रहे विकास कार्यों का गुरुवार को बीडीओ आनन्द कुमार ने धरातलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एक पोखरे में जलभराव होने के बावजूद कागज में चल रहे को देख नराजगी जताई। कार्य योजना को शून्य करते हुए जिम्मेदार कर्मचारियों से स्पष्टीकरण माँगा। विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर मे मनरेगा के तहत कुल चार परियोजनाओं पर कार्य चल रहा था। पोखरा खुदाई एवं सफाई कार्य का धरातलीय निरीक्षण करने के लिए बीडीओ आनन्द कुमार जोगिंदर के घर के पास पहुंचे। जिसका प्राक्कलन लागत 2.8 लाख रुपया है। मौके पर पोखरे में पानी भरा व कार्य हुआ नहीं पाया गया। परियोजना को शून्य करते हुए सभी संबंधितों के कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु स्पष्टीकरण मांगा गया ...