गंगापार, दिसम्बर 5 -- मनरेगा के तहत कार्य करने वाली बकचून्दा गांव के श्रमिकों का बकाया नहीं मिल सका, महिलाएं श्रम के बदले धन पाने के लिए खंड विकास अधिकारी उरुवा कार्यालय का चक्कर काट कर थक चुकी हैं, लेकिन कुछ न हो सका। बकचून्दा गांव की महिला श्रमिक रामकली, राजकुमारी, रेनू देवी, राम सवांरी, रजोला देवी, कुंती देवी, अंजुला सहित कई ने बताया कि प्रधान व सेक्रेटरी के कहने पर उन्होंने तालाब की खुदाई का कार्य कई माह पहले कर रखा है, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा सका, कई माह इंतजार के बाद जब वह धन के चक्कर में ब्लाक मुख्यालय पहुंची तो उनका नाम मनरेगा सेल में फिड नहीं रहा, काफी कोशिश के बाद जब किसी तरह नाम फिड हो गया तो बजट का अभाव बताया गया। धन न पाने से व्यथित श्रमिक महिलाएं शुक्रवार को दोपहर आम आदमी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष धमेन्द्र कुमा...