कन्नौज, नवम्बर 12 -- कन्नौज, संवाददाता। मनरेगा कार्यों में लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर तकनीकी सहायकों पर लगे आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। जलालाबाद ब्लॉक में तैनात तकनीकी सहायक राजेश कनौजिया पर ग्राम पंचायत की ओर से कई गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके आधार पर एडीओ पंचायत ने जांच रिपोर्ट तैयार की। जांच में कई अनियमितताएं सामने आने के बाद बीडीओ ने रिपोर्ट डीसी मनरेगा को भेजी, जिस पर 8 नवंबर को डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्रवाई का निर्णय लिया गया। डीसी मनरेगा दिनेश कुमार ने राजेश कनौजिया को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तालग्राम ब्लॉक के एक अन्य तकनीकी सहायक को भी आरोपों के ...