लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- विकास क्षेत्र कुंभी की ग्राम पंचायत खरगापुर निवासी भोलानाथ वर्मा ने खंड विकास अधिकारी कुंभी को शिकायती पत्र देकर मनरेगा योजना में धांधली का आरोप लगाया है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में भोलानाथ वर्मा ने बताया कि पेंटेड रोड से 500 मीटर दूर शंकर लाल के खेत तक भूमि विकास कार्यों के लिए 40 मजदूरों की डिमांड कागजों में दिखाई जा रही है, जबकि वास्तविकता में कोई काम नहीं हुआ। इसी तरह छविनाथ के खेत से पिराई नाला तक भी कार्य हुआ दिखाया गया है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...