सहारनपुर, मई 21 -- देवबंद मनरेगा की सोशल आडिट टीम मंगलवार को महतौली गांव पहुंच वहां योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव और तकनीकी सहायक के मौजूद नहीं होने और पत्रावलियों में कई खामियां पाए जाने से मनरेगा लोकपाल ने नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान मनरेगा लोकपाल राकेश चौधरी ने पाया कि ग्राम पंचायत द्वारा सामग्री व मजदूरी के निर्धारित मानदंड का प्रयोग नहीं किया गया है। साथ ही मजदूरी से ज्यादा धन सामग्री पर खर्च होने की बात सामने आई। राकेश चौधरी ने कहा कि सचिव और तकनीकी सहायक ने मनरेगा नियमों की अनदेखी कर कार्य कराए हैं। उन्होंने इस पर भी नाराज हुए कि निरीक्षण के समय ग्राम सचिव और तकनीकी सहायक मौजूद नहीं है। उन्होंने हिदायत दी कि मनरेगा में पक्के कार्य कराए जाने से पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा का...