सोनभद्र, फरवरी 8 -- म्योरपुर,हिंदुस्तान संवाद।स्थानीय ब्लॉक सभागार में गुरुवार को मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता और अन्य कार्यों को लेकर सोशल आडिट के जिला समन्वयक राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में हुई बैठक में अधूरे रजिस्टर और अन्य कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया। जिला समन्वयक ने बताया कि अब मनरेगा कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाने के लिए शासन वर्ष ने दो बार सोशल आडिट का निर्णय लिया है। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक कराए गए कार्यों का सभी ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट होगा। वहीं अक्तूबर से मार्च तक कराए गए कार्यों की दूसरी कड़ी में आडिट की जाएगी। बैठक में चंदन कुमार,रामबृक्ष,रामनरायण सिंह, अरशद अली,तकनीकी सहायक और पंचायत मित्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...