प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- ग्राम पंचायत में काम करने वाले मनरेगा मजदूर और विकास कार्यों की ऑनलाइन निगरानी कराने के विरोध में लामबंद ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को विकास भवन में प्रदर्शन किया। शोषण का आरोप लगाते हुए डीडीओ से डीसी मनरेगा का चार्ज हस्तांतरित करने और ऑनलाइन मानीटरिंग पर रोक लगाने की मांग की। ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले मनरेगा कार्यों और काम करने वाले जॉबकार्ड धारकों की शासन की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जाती है। इसकी मानीटरिंग जिला मुख्यालय के अफसर भी करते हैं। बीते कुछ दिनों से शासन की ओर से ऑनलाइन निगरानी में गड़बड़ी मिलने वाली ग्राम पंचायतों में अलग अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। शासन की इस व्यवस्था से नाराज ग्राम प्रधान लामबंद होकर शुक्रवार को विकास भवन के सामने अफीम कोठी ...