एटा, अगस्त 13 -- विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के गांव गढ़िया जगन्नाथ में निजी भूमि पर मनरेगा कार्य कराने को लेकर मिली शिकायत पर लोकपाल की तीन सदस्य टीम जांच करने पहुंची। जांच टीम की अध्यक्षता करते हुए लोकपाल विनय कुमार शर्मा, सदस्य जांच करने पहुंचे। मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया और मनरेगा मजदूर एवं ग्रामीणों से भी वार्ता की। जांच के दौरान लोकपाल विनय कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता अमरकेश ने शिकायत की है जिसमें बताया कि प्रधान ने मनरेगा योजना के तहत निजी भूमि पर कार्य कराया है। इसकी मौके पर पहुंच कर जांच की गई है। जांच टीम में एपीओ अमरदीप तिवारी, पंचायत सचिव ललित, तकनीकी सहायक हरीश कुमार क्षेत्रीय लेखपाल शामिल रहे। इनकी मौजूदगी में जांच की गई है। जांच अभी पूर्ण नहीं हुई है आगे भी यह जांच होगी। निष्पक्ष रूप में जांच की जा...