जहानाबाद, सितम्बर 26 -- रतनी, निज संवाददाता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राकेश कुमार को स्थानांतरण के बाद जहानाबाद स्थित राजगीर होटल में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार ने की, वहीं संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम ने किया। इस मौके पर मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में आना-जाना लगा रहता है, यह जहां भी जाएंगे उस क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। यहां भी योजनाओं को धरातल पर उतारने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। इस मौके पर प्रखंड मनरेगा कनीय अभियंता अमन कुमार, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार ,मनोज कुमार ,पवन कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश चौधरी,चंदन कुमार सहित कई अनगणमान्य लोक...