महाराजगंज, दिसम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में बदलाव और उसका नाम हटाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को शहर के सक्सेना चौराहे पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में हुए धरने में कांग्रेसियों ने कहा कि यह जनहित के विरोध में लिया गया निर्णय है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों, मजदूरों व किसानों के जीवन की सुरक्षा कवच है। केंद्र सरकार नाम बदलने और नियमों में बदलाव कर इस कानून को कमजोर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले इस योजना का पूरा खर्च केंद्र सरकार उ...