देवघर, दिसम्बर 24 -- देवघर। देवघर जिला वाम दलों, सीपीआई -(सीपीआईएम)-सीपीआई(एमएल)लिबरेशन -ऑल इंडिया फॉरवार्ड ब्लॉक ने दूसरे दिन भी मंगलवार को मनरेगा कानून परिवर्तन करने और महत्मा गांधी का नाम हटाने के खिलाफ देवघर के सत्संग मजदूर चौक पर नुक्कड़ सभा कर विरोध दर्ज किया। वाम पक्षों ने महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(मनरेगा)के बुनियादी चरित्र को बदलने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कदम का विरोध किया। वाम पक्षों के नेताओं ने कहा कि यह याद रहे कि यूपीए सरकार पर वामपंथी दलों द्वारा मजदूर हित में और रोजगार के पलायन रोकने के प्रयास के एक कड़ी के रुप में दबाव के कारण अधिनियमित किया गया था। इस दौरान वामदलों द्वारा केंद्र सरकार से मांग किया गया कि वर्तमान में आज के मंहगाई को देखते हुए, मजदूरों को जीवन जीने लायक न्यूनतम...