अररिया, दिसम्बर 19 -- अररिया, निज संवाददाता महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी कानून को ख़त्म करने के विरोध में शुक्रवार को जन जागरण शक्ति संगठन,जन आन्दोलनों का राष्ट्रीय समन्वय और नरेगा संघर्ष मोर्चा ने संयुक्त रूप से शहर के बस स्टैंड से लेकर समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल तक रैली निकाली और सभा की। इसके बाद डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। रैली में सैंकड़ों मजदूर जुटे और सबों ने एक सुर में कहा कि बिना किसी ख़ास चर्चा के संसदीय नियमों को ताख पर रखते हुए आनन-फानन में पारित किये गये नए कानून 'गारंटी रोज़गार और आजीविका मिशन अधिनियम (ग्रामीण)' का वे लोग पुरजोर विरोध करते हैं। मजदूरों का कहना था कि मनरेगा मजदूरों को काम का अधिकार देती थी। मजदूर काम मांगते थे और सरकार को देना होता था। इस अधिकार को पलट कर सरकार को मनमाने ...