गोरखपुर, दिसम्बर 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह 125 दिन की रोजगार गारंटी वाले विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (वीबी-जी राम जी) कानून लागू किए जाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने सोमवार को गांधी प्रतिमा नीचे धरना देकर विरोध जताया। जिला और महानगर कांग्रेस के इस संयुक्त विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद शामिल हुए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदल नियमों में बदलाव कर दी है। पहले इस योजना के लिए पूरी राशि केंद्र सरकार से मिलती थी लेकिन अब केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और प्रदेश सरकार 40 प्रतिशत राशि वहन करेगी, जो आम नागरिकों और गरीब मजदूरों के साथ अन्याय है।...