रामगढ़, जुलाई 3 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने पंचायत सेवक और मनरेगाकर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें लंबित अबुआ आवास, प्रधान मंत्री आवास योजनाओं कि समीक्षा करने के बाद पूरा करने का निर्देश दिया। अबुआ आवास, पीएम आवास योजना को पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बिरसा हरित योजना के तहत आम बागवानी योजना लेने का निर्देश दिया गया। मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी फणींद्र गुप्ता, बीपीओ महेश कुमार, प्रखंड समन्वयक नीलकमल, पंचायत सचिव मोहन राम, चंद्रपाल महतो, झमन महतो, नकुल यादव, कमलेश कांत, साक्षी बाला, पूजा कुमारी, ढलन कुमार और मनरेगा कर्मी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...